News

पालनहार सत्यापन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तक बढ़ाई

बारां। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी अमल चौधरी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में प्रतिवर्ष पालनहारों को अनुदान प्राप्त करने के लिए विभाग के पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से अध्ययन प्रमाण पत्र अपलोड कर सत्यापन कराया जाता हैं। इसके उपरांत ही योजना के तहत पालनहारों को मिलने वाली राशि जारी की जाती हैं।

वर्तमान में पालनहार सत्यापन की अंतिम तिथि 15 जनवरी को बढ़ाकर 15 फरवरी 2025 निर्धारित किया गया हैं। 15 फरवरी तक सत्यापन नहीं कराने वाले बच्चों का चालू शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। अतः उन्हें योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता हैं। गौरतलब है कि पालनहार योजना के तहत ऐसे अनाथ एवं देखरेख और संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक, बालिकाओं को परिवार के अंदर ही समुचित देखरेख, संरक्षण तथा शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

ऐसे किया जाता है सत्यापन –
पालनहार योजना में अनुदान पाने के लिए प्रतिवर्ष पालनहार परिवारों के द्वारा बच्चों के वार्षिक सत्यापन के लिए बच्चों के संबंधित विद्यालयों में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र ई-मित्र के माध्यम से या विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होता है ।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:18