उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

वृहद वृक्षारोपण के तहत विकास खण्ड मेजा परिसर के बाबा बोलननाथ उद्यान में लगाए गए वृक्ष

  • प्रयागराज

शासन के निर्देशानुसार दिनांक 20.07.2024 को वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत विकास खण्ड मेजा के परिसर में बने बाबा बोलननाथ उद्यान में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा एवं खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित मिश्रा के अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ।

ज्ञातव्य कराते चले कि शासन द्वारा दिनांक 20.07.2024 को समूचे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन रखा गया था। सर्वप्रथम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा एवं खण्ड विकास अधिकारी मेजा ने बाबा बोलननाथ धाम में बने शिवजी एवं हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना की ततपश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम आरम्भ हुआ।

इस दौरान विकास खण्ड के बहुत से अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी वृहद वृक्षारोपण अभियान में अपना सहयोग प्रदान कर जगह-जगह वृक्षों का अधिष्ठापन किया और साथ ही वृक्षों को जल से भी सिंचित किया गया।

ब्लॉक प्रभुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष हम मानवों के जीवन में प्राण के समान हैं।यदि वृक्ष नही होंगें तो न हमें छाया मिलेगी न ही ईंधन मिलेगा और न ही वर्षा का जल ही हमें प्राप्त होगा।

अतः हम सभी का मूल धर्म है हम जहाँ भी रहे निरन्तर वृक्षों को लगाते रहे। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित मिश्रा ने कहा वृक्ष हैं तभी हम हैं।हमारा सम्पूर्ण जीवन ही वृक्षों पर ही निर्भर है। वृक्ष हमें फल-फूल सहित आक्सीजन रूपी जीवन भी प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रदीप अवस्थी ने कहा कि वृक्ष हैं तभी जल है। यदि वृक्ष ही नही होगें तो जल कहाँ से होगा क्योंकि वृक्ष ही मानसून को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं जिससे हमें वर्षा जल प्राप्त होता।

इस अवसर पर उपस्थित एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे शरीर में प्राण-वायु इन वृक्षों पर ही निर्भर है। वृक्ष ही वातावरण प्रदूषण को स्वयं में सोखकर हमें जीने के लिए आक्सीजन प्रदान करते हैं।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा वृक्षों को अपने बाल-बच्चों के ही समान उनकी देखभाल करनी चाहिए और यदि अपने जीवन में एक नन्हें पौधे को वृक्ष के रूप में तैयार कर दिए तो समझों आपने इस धरती पर सबसे महान पुण्य का कार्य किया है। जिला मंत्री ने यह भी कहा वृक्ष से हम और हम से वृक्ष हैं अर्थात हम दोनों एक दूसरे के पूरक है किसी एक के बिना इस पृथ्वी पर जीवन सम्भव नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button