Local NewsShort News
अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत हुआ यूसीईईओ ने किया पौधरोपण

- सादड़ी
अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणों का अरट में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने पौधारोपण किया तथा विद्यार्थियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
संस्था प्रधान लहरी राम मीणा ने बताया कि शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने शाला संबलन के तहत विद्यालय का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए तत्पश्चात अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत पौधरोपण किया तथा विद्यार्थियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।

आज विद्यालय द्वारा 19पौधे लगाए गए।शेष पौधे भी शीघ्र लगाकर विद्यालय को दिए लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय को पौधारोपण के लिए लक्ष्य आवंटित किया गया है।











