PoliticsNews

VIDEO:स्वावलम्बन के नये उपक्रम ई-रिक्शा चाय नाश्ता स्टॉल का लोकार्पण

  • सेवाभारती अनूपगढ़ स्वावलंबन क्षेत्र में अग्रणी, स्वावलम्बन के नये उपक्रम के तहत ई-रिक्शा चाय नाश्ता स्टॉल का लोकार्पण, निःशुल्क लाइब्रेरी का शुभारम्भ 

सेवा भारती अनूपगढ द्वारा समाजसेवी हरनेक सिंह कलेर के सौजन्य से निर्मित स्वावलंबन के नये उपक्रम “ई-रिक्शा चाय नाश्ता स्टॉल” का लोकार्पण राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी, राष्ट्रीय सेवा भारती के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख उदय सिंह व सेवा भारती जोधपुर प्रांत अध्यक्ष नंदलाल भाटी के करकमलों से किया गया।

रामप्यारी चावला मैमोरियल नि:शुल्क लाईब्रेरी का भव्य लोकार्पण- प्रांतीय सेवा भारती जोधपुर द्वारा संचालित समाजसेवी मनोहर चावला व उनके परिवार द्वारा दो लाख पच्चीस हजार की कीमत से बस्तियों में निशुल्क लाइब्रेरी जरूरतमंद बहनों हेतू अनूपगढ मे बनवायी गई। स्वर्गीय रामप्यारी चावला मैमोरियल लाईब्रेरी का लोकार्पण क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख उदय सिंह, सेवा भारती जोधपुर प्रांत अध्यक्ष नंदलाल भाटी व चावला परिवार के करकमलों से किया गया।IMG 20230824 230443

बाल संस्कार केंद्र का शुभारम्भ सेवा भारती समिति सूरतगढ़ द्वारा सोमवार को वाल्मीकि बस्ती में एक नवीन बाल संस्कार केंद्र प्रारंभ किया गया। इस बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिव लहरी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा के द्वारा किया गयाl

इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख चंद्रेश स्वामी, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ प्रकुल खत्री, मंत्री महेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, शिक्षा आयाम प्रमुख राजवीर शर्मा एवं महिला कार्य प्रमुख भावना स्वामी उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button