विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर (द्वितीय चरण) संपन्न, सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित
सादड़ी| विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर (द्वितीय चरण) नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती खुमीदेवी, अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित व शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के सानिध्य में संपन्न हुआ।
अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वेन का स्वागत के बाद शिविर का शुभारंभ किया गया। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मूवी क्लिप दिखाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कैलेंडर का विमोचन किया गया। मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी राणकपुर रोड निवासी पूरण धर्मपत्नी माधुदास, रुपजी बास निवासी विमला धर्मपत्नी ढगलाराम, अंबेडकर नगर निवासी अमृत लाल, मीणों का झूपा निवासी देवाराम ,देवाधडा निवासी पुखराज भील ने मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी के तहत अपनी बात रखी।
इसी प्रकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों नर्बदा,उषा माली, हेमलता व संध्या को गैस चूल्हा व किट नगरपालिका अध्यक्षा खुमीदेवी बावरी के करकमलों से वितरित किया गया। शिविर के दौरान हमारा संकल्प विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें भरतकुमार ने प्रथम,विशाल सिंह भाटी ने द्वितीय तथा राजेश परिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें पार्षद नारायण राईका के करकमलों से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। राजपुरोहित ने बताया कि शिविर में 4160लोगों ने शिरकत की।पीएम स्वनिधि के तहत 47ने पंजीयन कराया।872लोगों के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा की गई।आयुष्मान कार्ड के लिए 52पंजीयन हुए,48लोगों ने आधार अपडेशन कराया।पीएम उज्ज्वला योजना में 12ने पंजीयन कराया।
यह भी पढ़े 701 कलश के साथ हर हर गंगे के साथ निकली कलश यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर की व्यवस्थाएं जयेश पालीवाल,नरेन्द्र हर्ष,परबत सिंह, मुकेश कुमार, कैलाश कुमार, मदनलाल देवासी, राकेश कुमार के नेतृत्व में नगरपालिका के कार्मिकों ने संभाली। इस अवसर पर पार्षद भावना शर्मा, मांगीलाल गेहलोत, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा, गणेश बावरी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्तीमल वैष्णव, मोती लाल जाट, भंवरलाल गोयल, धन्नाराम बावरी सहित प्रबुद्ध जन व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से शुरु हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 15जनवरी को विशाल शिविर का आयोजन करवाया था जिसमें हजारों लोगों ने योजनाओं का पंजीकरण करवा कर लाभ उठाया था। इस शिविर का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाना है।
I visited a lot of website but I believe this one holds something extra in it in it