देवली कलां के शिक्षिका अंबिका सिंगाडिया को डॉक्टरेट पीएचडी की उपाधि
ग्रामीणों ने जताया हार्दिक आभार

देवली कलां
[box type=”note” align=”” class=”” width=””]आत्माराम सैनी [/box]
झुंठा ब्यावर / रायपुर -देवली कला राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय ( इंग्लिश मीडियम स्कूल) देवली कलां में कार्यरत शिक्षिका अंबिका सिंगाड़िया ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में रसायन शास्त्र विभाग के शोधार्थी चावंडिया कला की पुत्रवधू ,जैतारण की अंबिका सिंगाडिया को उनके शोध कार्य “इनफ्लुएंस ऒफ सॉल्वेंट्स ऑन सम रेडॉक्स रिएक्शंस बाई हेलोक्रोमेट्स एण्ड डाईक्रोमेटस” के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। आपने रसायन शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ओमप्रकाश के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया ।शोध कार्य मे प्रोफेसर डॉक्टर पीके शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा
डॉक्टर अंबिका सिंगाडिया ने अपनी स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय तिलवासनी (जोधपुर) से प्राप्त की तथा आपने उच्च शिक्षा जेएनवीयू जोधपुर से प्राप्त की। आप शुरू से ही पढ़ाई में होनहार विद्यार्थी रही । शोध कार्य के दौरान इनके अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं । आपके पति श्री देवेंद्र फुलवारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहरा कला रायपुर में व्याख्याता पद पर कार्यरत है तथा इन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार जनों को दिया है।

इस दौरान पुर्व संरपच श्रीमति मुन्नी देवी चौहान,रामेश्वरलाल चौहान, समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान, ओमप्रकाश , डॉ पारस चौहान, रामनिवास देवासी, असफाक कुरैशी,कैलाश रेगर, दिलीप चौहान, अविनाश रेगर, पंचायत समिति सदस्य भगाराम सिरवी, धर्मवीर जाट, सोहनलाल रेगर, रमेश लखावत, दिलीप सोनी, ओमप्रकाश मेघवाल,सतार मोहम्मद बागड़ी, भंवरलाल प्रजापत, कम्पोस्टर दिग्विजय चौहान, हरिराम चौहान,ओमप्रकाश सरगरा, महेंद्र देवासी माणकराम बावरी, जयराम सिंगाड़िया गिरी,कैशुलाल तुनगरिया,धनश्याम गिरी, विजयराज तुनगरिया ,राकेश बाकोलिया,मांगीलाल, सहित अन्य कई गणमान्य नागरिकों ने आभार जताया।









