नाणा गांव में गहराया जल संकट,पानी टैंकर से प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण
- बाली
उपखण्ड बाली क्षेत्र नाणा भीषण गर्मी के चलते गावों में जल स्रोतों के सूखने से जल संकट ने विकराल रूप धारण कर लिया है जिसके चलते ग्रामीण दिनभर पेयजल की व्यवस्था करते नजर आ रहे है.
ग्राम पंचायत नाणा की ग्रामवासी पंचायत नाणा में पेयजल संकट इतना गहरा गया है कि प्यास बुझाने के लिए पानी टैंकर डालकर ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं न्यूज़ रिपोट डीके देवासी ने जानकारी दी नाणा गांव में फिर गहराया जल संकट- पिछले 4 दिनों से नाणा गांव में जल आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है.ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत कर अवगत करवाया पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हो रही है हर गली में 5 दिन से पानी आ रहा है जिससे लोगो का विभाग से विस्वास उठ रहा है और लोगो को पानी के टैंकर से गुजारा करना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि इस साल जल स्तर भी कम नहीं हुआ फिर भी गांव में जल सप्लाई सुचारू रूप से नही हो रही है.ग्रामीणों ने बताया की कुछ ही दिन पहले जलदाय विभाग के ठेकेदार व अधिकारी की मिली भगत से जो जल सप्लाई करने वाले अनुभवी कर्मचारी थे उन्हे हटा दिया गया है. इसी कारण को ग्राम वासी मानते हुए सीएम भजन लाल को शिकायत पत्र भी लिखेंगे.