Local NewsNews

नलवाणिया बांध पर श्रमदान कर किया नव वर्ष का स्वागत

स्थानीय नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में नगरपालिका कार्मिको ने नलवाणिया बांध की दीवार के पास श्रमदान कर भारतीय नववर्ष का स्वागत किया तथा पूरे परिसर को प्लास्टिक व कचरा मुक्त कर स्वच्छता का संकल्प लिया।

सादड़ी 10 अप्रेल

नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दीपक सिंह चौहान व विजय सिंह माली के सुझाव पर नगरपालिका द्वारा सादड़ी के समस्त जल स्रोतों को प्लास्टिक व कचरा मुक्त करने की योजना बनाई गई तथा प्रति सप्ताह एक जल स्रोत को श्रमदान कर साफ-सुथरा बनाना तय किया गया।

इसी क्रम में वर्ष प्रतिपदा पर सादड़ी के प्रमुख जल स्रोत नलवाणिया बांध को प्लास्टिक व कचरा मुक्त करने हेतु राजपुरोहित के नेतृत्व में नगरपालिका कार्मिको व सफाई मित्रों ने श्रमदान किया। श्रमदान में कनिष्ठ सहायक माना राम विश्नोई, सुनील विश्नोई, स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश माली, विक्रम , संतोष,मुकेश, पप्पू समेत समस्त सफाई मित्रों ने भाग लिया। श्रमदान कर सभी ने वहां से प्लास्टिक बोतलें, पालीथिन थैलियां,कांच की बोतलें,वेस्टेज कपड़े व अन्य कूड़े कचरे को एकत्रित कर ट्रोली भरवाकर कचरा अपशिष्ट निस्तारण केंद्र भेजा। उपस्थित जनों ने नगर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।

उल्लेखनीय है कि नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित सादड़ी को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिए अहर्निश प्रयासरत हैं। इनकी सकारात्मक सोच के सकारात्मक परिणाम दृष्टिगोचर भी होने लगे हैं। गत सप्ताह राणकपुर बांध को स्वच्छ करने हेतु नरपतसिंह राजपुरोहित, दीपक सिंह चौहान व विजय सिंह माली के नेतृत्व में श्रमदान किया गया था।


⇓ यह भी पढ़े ⇓


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button