आर्य जगत की अपूर्णीय छति, पूर्व प्रधान नरदेव आर्य एवं माता परमेश्वरी देवी का निधन

आर्य समाज पाली के पूर्व प्रधान एवं पाली सेवा मंडल के कर्तव्य परायण पदाधिकारी नरदेव जी आर्य (भण्डारी) सुपुत्र स्मृति शेष रामजस जी भण्डारी का दिनांक 19.फरवरी 2025 को तेलंगाना के सिकन्दराबाद मे निधन हो गया है। उनके निधन के ठीक 12 दिन बाद उनकी धर्मपरायण पत्नी माताजी परमेश्वरी देवी पति वियोग सहन नहीं कर सकी और यह नश्वर शरीर छोड़कर 02 मार्च 2025 को पतिलोक प्रस्थान कर गई। परिवार पर माताजी और पिताजी दोनों के बिछुड़ जाने का एक साथ व्रजपात हुआ है।
ज्ञातव्य रहे की स्मृति शेष नरदेव जी सन् 1980 के दशक में आर्य समाज पाली के प्रधान रह चुके हैं। और आपकी धर्म पत्नी परमेश्वरी देवी भी आर्य समाज की सक्रिय पदाधिकारी रह चुकी है। नरदेव जी जब तक आर्य समाज के प्रधान रहे तब तक नियमित आर्य समाज के अधिवेशन में आकर समाज को गतिशील और सक्रिय रखते थे। आपके कार्यकाल में हर वर्ष आर्य समाज का वार्षिक उत्सव मनाया जाता था। जिसमें सन्यासीयो विद्वानों को बुलाकर वेद प्रचार-प्रसार करवाया जाता था। पति पत्नी दोनो मिलनसार, हंसमुख, व्यवहार कुशल और वैदिक धर्म निष्ठ ऋषिवर दयानन्द के विचारो के समर्थक और प्रचारक थे। आपके निधन से आर्य समाज पाली सहित आर्य जगत की अपूर्णीय छति हुई है।
आर्य समाज पाली के सप्ताहिक अधिवेशन के पश्चात दो मिनट का मौन रखकर दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
इस अवसर पर मंत्री विजयराज आर्य वरिष्ठ सदस्य पुनम चंद्र वैष्णव प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य युवा आर्य वीर रीकू पंवार सहित कई जने मोजूद रहे।