Short News
युवा कांग्रेस बाली विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

युवा कांग्रेस बाली विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम् 15 जून 2024 को हुआ।
प्रतियोगिता में 36 टीमों ने भाग लिया।जिसमे घानेराव टीम विजेता रही व उपविजेता टीम गौतम ऋषि 2 सादड़ी रही। आयोजनकर्ता राकेश सवनसा अध्यक्ष युवा कांग्रेस बाली विधानसभा ने बताया की शुभारम् में एन.एस.यू.आई. के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने शिरकत की समापन में ठा.अभिमन्यु सिंह (फालना गाव) ने शिरकत की । प्रतियोगिता के आयोजक राकेश सवनसा,नरेंद्र सिंह सोलंकी,तय्यब,अरुण,अश्वान आदि युवाओं में क्षेत्रवासीयो का सफल आयोजन में सहयोग के लिये धन्यवाद अर्पित किया।
यह भी पढ़े अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नपा के तत्वावधान में आज़ाद मैदान में नगर स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन