पहलगांव आंतकवादी हमले की वजह से जैन समाज का 525 वषीॅतप आराधको का रथ यात्रा (वरधोङा) रद्द

- भायंदर
कांदीवली शांतीनाथ झालावाङ जैन श्वेताम्बर मुर्तिपूजक संध मे 13 महिनो का वषीॅतप की आराधना परम पुज्य गच्छाधिपति प्रशातमुतिॅ आचार्य भगवंत राजेद्रसुरीश्रवर माराज साहेब की असीम कृपा से कुशल चिंतक पूज्य आचार्य भंगवत मुकति वल्लभ विजय माराज साहेब के आशीर्वाद पूज्य पन्यास प्रवर वीतराग वल्लभ विजय माराज साहेब की प्ररेणा से 525 आराधको का वषीॅतप की आराधक चल रही है जिसका भव्यतिभव्य वरधोङा रथ यात्रा रविवार को होने जा रही थी लेकीन पहलगांव मे आंतकी हमले से जैन समाज के गुरूदेव को आंहत हुई जिसकी वजह से वरधोङा (रथयात्रा ) कादीवली पुर्व से कांदीवली पशिचम के राज मागोॅ से निकलने वाली थी रथ यात्रा के पश्चात 10,000 (दस हजार ) भाईओ का भोजन था रथ यात्रा मे विंटेज कार ,रिषभ रथ ,11बेङ पाटिॅ ,100 से जादा अलग अलग प्रकार की रथो का समावेश था , देश पर भारी संकट आने की वजह राष्ट्र के साथ खङे रहने का बोहत जोरदार निर्णय लिया है गुरूभंगवतो रथ यात्रा को रद्द किया जिसकी पुरे देश मे ओर विदेशो मे भी गुरूभंगवत की तारीफ हो रही है देश के लिया गया निर्णय बोहत ही ऐतिहासिक है.