जैन इंटरनेशनल सेवा ऑर्गनाइजेशन(“जीसो”)की एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई
भायंदर जीसो के सभी कमिटी पदाधिकारियों ने मिटिंग मे भाग लिया तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई
सभी पदाधिकारियों ने अपने -अपने विचार एवं सुझाव रखे,जिसमे जीसो के संस्थापक सुरेश पूनमिया,डॉ महेंद्र जैन (जोधावत), चंदन परमार, बाबुलाल मंडलेचा,पन्नालाल राठौड़,डॉ भरत परमार, रमेश दोषी,श्री महेन्द्र खाटेड़,श्री भरत जैन माही,श्री अमृत पूनमिया, प्रवीण लूणिया,एड. कांतिलाल, जगदीश मेहता तहलका की उपस्थिति रही,जिसमे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमे मुख्यता जैन आराधकों को अधिक से अधिक संख्या में मेम्बर बनाने का उद्देश्य तथा जीसो के निःशुल्क पहचान पत्र जैन(कार्ड)बनाने के संबंध में जानकारी प्रदान करना था,ताकि अधिक से अधिक जैन परिवार जीसो की सेवा से लाभान्वित हो सके और इसी शृंखला में मौजूदा सभी कमिटी मेम्बरों को व्यक्तिगत रूप से जैन परिवारों को जीसो से जोड़ने का टार्गेट दिया गया जिसके अन्तर्गत सभी को सहयोग में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया।
साथ में जीसो के उपाध्यक्ष व हेल्थ डिवीजन के डॉ महेंद्र जैन ( जोधावत) ने भी अपने कार्य की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया,आज तक जीसो की सेवा से संबंधित सभी मेडिकल हेल्प जो आज तक जैन आराधकों तक पहुंचाने का जीसो के माध्यम से कार्य संम्पन्न हुआ उसकी जानकारी दी गई,साथ ही नई नई सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए पैथोलॉजी, मेडिकल टेस्ट के लिए भी अन्य नए मेडिकल सेंटरो तथा अस्पतालों से भी सम्पर्क किया गया उनके बारे में जानकारी साझा की। साथ ही ज्यादा से ज़्यादा परिवारों को जीसो से जोड़ने के लिए सभी जैन संस्थानों के माध्यम से सम्पर्क बढ़ाने के बारे में भी चर्चा कर सभी मेम्बरों को जिम्मेदारी सौंपी गई