ReligiousFestivalशाहपुरा न्यूज

झालरा महादेव मंदिर बनेड़ा में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अन्तर्गत भजन संध्या में भोले के भजनों पर खुब झुमे श्रद्धालु

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit
  • लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी

कस्बे में स्थित झालरा महादेव मंदिर प्रांगण में श्री झालरा महादेव व्यायाम शाला एवं मंदिर विकासट्रस्ट, बनेड़ा के तत्वाधान में मंदिर के 1009 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय से शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 24 फरवरी सोमवार से हुआ।इस महोत्सव के अन्तर्गत विशाल आरती ,विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ।

वहीं छप्पन भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।बुधवार रात्रि को 9 बजे से विशाल भजन संध्या हुई। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका हेमलता वैष्णव, भोले भजन स्पेशलिस्ट भजन गायक ओम धर्मावत एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी लाल सोनी, सरपंच सम्पत माली, उपसरपंच देबी लाल माली आदि अतिथियों के रुप में उपस्थित रहे।

देर रात शुरू हुई भजन संध्या हुई प्रभात तक चली भजन संध्या मे सैकेडो की संख्या में युवक युवतियां महिलाओं एवं पुरुषों ने बड़े चाव से भजनों का आनंद लिया। मेला कमेटी की ओर से तीन दिवसीय महाशिवरात्रि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामवासियों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. Hi there very nice web site!! Guy .. Beautiful .. Amazing .. I’ll bookmark your blog and take the feeds alsoKI’m happy to seek out a lot of useful information right here in the publish, we need work out more techniques in this regard, thank you for sharing. . . . . .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button