टुंडी न्यूज
टुण्डी में महिला दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

- टुण्डी
नेहरू युवा केंद्र धनबाद व डायमंडस् ऑफ टुंडी संघ की ओर से टुंडी प्रखंड में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी शक्ति फिटनेस रन, कविता पाठन एवं चित्रांकन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमे टुंडी प्रखंड के 15 साल से 22 साल के 25 बालिकाओ ने भाग लिया।
प्रथम लीलावती कुमारी द्वितीय कुमकुम मंडल एवं तृतीय सुनीता कुमारी को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कविता में अदिति कुमारी एवं चित्रांकन में सोनाली ,रीमा और लक्ष्मी को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डॉट संघ के अध्यक्ष नव कुमार श्रीजेश,रेफरी सह सदस्य विकास मरांडी, संध्या कुमारी (शारीरिक शिक्षिका), टुंडी मुखिया रेखा देवी सहित दर्जनों बालिकाएं शामिल हुए।