Short News

देवासी क्रांति संगठन द्वारा निर्विरोध बैल्ड अध्यक्षों की नियुक्ति, समाज और प्रवासियों में हर्ष

डीके देवासी
रिपोर्टर

डीके देवासी, रिपोर्टर - कोठार 
emailwebsitecall

पाली जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत देवासी क्रांति संगठन राजस्थान (रबारी समाज जागृति सेवा समिति) ने शिक्षा और समाजहित के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए बड़गांवडा एवं मुठाणा बैल्ड का गठन किया। समिति की सर्वसम्मति से मांगीलाल ऊलवा को बड़गांवडा बैल्ड अध्यक्ष और जीवाराम साम्बड को मुठाणा बैल्ड अध्यक्ष निर्विरोध नियुक्त किया गया।

इस नियुक्ति के बाद समाज और प्रवासी समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई। संगठन के संस्थापक मांगीलाल सहित समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त बैल्ड अध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं।

देवासी क्रांति संगठन बीते आठ वर्षों से समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। संस्था उन विद्यार्थियों की मदद करती है जिनके माता-पिता या पिता इस दुनिया में नहीं हैं। कक्षा पहली से दसवीं तक के ऐसे विद्यार्थियों को संस्था प्रतिवर्ष अप्रैल माह में घर-घर जाकर स्कूल सामग्री किट वितरित करती है।

समाजहित में कार्यरत इस संस्था के सुचारू संचालन के लिए देसूरी, बाली, सुमेरपुर, तखतगढ़, रानी और मारवाड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में बैल्ड बनाए गए हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत बड़गांवडा और मुठाणा बैल्ड का गठन कर समाजसेवा की नई दिशा में कदम बढ़ाया गया है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button