Crime NewsShort News
पाचुन्ड़ा कलां के बिजनेस मेन का सरेआम मर्डर
पाली - पत्रकार - गोपाल सिंह खोखरा
सोजत खोखरा ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव पाचुन्ड़ा कलां गाँव के बिजनेस मेन का सरेआम मर्डर
जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा व अटबड़ा मंडल के उपाध्यक्ष भवरलाल सेनी ने बताया कि मर्त्क राजू के चेन्नई में 15 वर्षो से इलेक्ट्रानिक की दुकान हैं, उनके पिता की भी मौत हो चुकी हैं, राजू इकलौता बेटा हैं, एक बहिन हैं।
मर्डर की जाँच चेन्नई पुलिस कर रही हैं,राजू के एक पुत्र और एक पुत्री हैं, जो आज राजू का शव उनके पेतर्क गाँव पाचुन्ड़ा कलां में आएँगा, उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।