Short News
पाली के विमलचंद मेहता के निधन पर परिवारजन ने किया नेत्रदान

पाली। शहर के टैगोर नगर निवासी विमलचंद मेहता पुत्र भंवर लाल जी रातडिया मेहता का सोमवार को निधन हो गया। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान चेप्टर सचिव केवल चंद कवाड एवं भंवरलाल सेमलानी ने दिवंगत के पुत्र विशाल मेहता से सम्पर्क कर नेत्रदान की स्वीकृति प्राप्त की।
स्वीकृति मिलते ही हेमंत चौपडा, आर के गर्ग, टेक्नीशियन मुकेश चारण की सहायता से नेत्रों को दान में प्राप्त कर सामाजिक कार्यकर्ता दयाल सिंह तंवर के सहयोग से जयपुर भिजवा दिए। जहाँ दो दृष्टि बाधित को कानियाँ प्रत्यारोपित कर दृष्टि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर धर्म पत्नी कंचन देवी, काका देवी चंद, भाई ज्ञान चंद , गौतम चंद , विशाल , प्रशांत मेहता, सुपुत्री नीतू नाहर , डोली पौत्र मोक्षित, जयम पोत्री समृद्धि यश्वी रात -डिया मेहता संस्था अध्यक्ष हुकमीचंद मेहता मौजूद रहे।