बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा का घड़साना से भव्य आगाज
श्रीगंगानगर। हिंदू समाज में समरसता, एकता और संगठन का संदेश फैलाने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा आयोजित बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा का गंगानगर जिले के घड़साना कस्बे से भव्य शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक विज्ञानानंद जी ने मुख्य वक्ता के रूप में समाज को संबोधित किया। इस पावन अवसर पर संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर यात्रा रथ का स्वागत किया, जिससे माहौल उत्साह और श्रद्धा से भर गया।
यात्रा का उद्देश्य और महत्व
यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करते हुए सामाजिक भेदभाव को समाप्त करना है। बाबा रामदेव जी के आदर्शों और संदेशों को जन-जन तक पहुँचाना इसका प्रमुख लक्ष्य है। यह यात्रा समरसता और सौहार्द का प्रतीक बनकर समाज को नई दिशा देने का प्रयास करेगी।
यात्रा का मार्ग और समापन
यात्रा उत्तर पश्चिम राजस्थान के सीमांत जिलों—श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सूरतगढ़—से गुजरते हुए 15 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन, श्रीगंगानगर में भव्य समापन करेगी।
विहिप की अपील
विहिप ने जनता से अपील की है कि वे इस सामाजिक समरसता अभियान में भाग लेकर बाबा रामदेव जी के संदेश को जीवन में आत्मसात करें। यह यात्रा समाज को एकता और समरसता के सूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम बन रही है और क्षेत्र में उत्साह का माहौल पैदा कर रही है। विहिप प्रान्त सह प्रचार प्रमुख नरेश बोहरा ने यह जानकारी दी.