ReligiousShort News

बाली में 108 पार्श्वनाथ तीर्थ की अंजनशलाका प्रतिष्ठा 23 फरवरी से

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

बाली। सेसली पार्श्वनाथ तीर्थ में 108 पार्श्वनाथ तीर्थ की अंजनशलाका प्रतिष्ठा का भव्य महोत्सव 23 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन अति चमत्कारी दादा पार्श्वनाथ भगवान मंदिर में संपन्न होगा।

महोत्सव का शुभारंभ 23 फरवरी से होगा और समापन 2 मार्च, रविवार को हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में होगा। प्रतिष्ठा कार्यक्रम आचार्य विजय नित्यानंदसूरीश्वर महाराज साहेब और उनके ज्येष्ठ शिष्य मरूधर केसरी श्री मद विजय चिदानंदसूरीश्वर महाराज साहेब सहित अन्य गुरुओं की पावन निश्रा में होगा।

बाली को इस अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। सफेद संगमरमर से निर्मित इस अद्भुत मंदिर में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। साथ ही एक भव्य धर्मशाला का उद्घाटन भी इस दौरान होगा।

बाली जैन संघ के अध्यक्ष बाबूभाई मंडलेसा सहित ट्रस्ट मंडल इस महोत्सव को सफल बनाने में जुटा हुआ है। आयोजन की पूरी व्यवस्था बाली जैन मित्र मंडल (मुंबई) और श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल (बाली) की देखरेख में होगी।

संघ के अध्यक्ष बाबूभाई मिठीमाल ने सभी श्रद्धालुओं से इस अंजनशलाका महोत्सव में सहपरिवार पधारने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button