अनीस पेपर कप प्लेट प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन, उमड़ा जनसैलाब

स्थान: टुण्डी | दिनांक: 7 अप्रैल 2025 | रिपोर्ट: दीपक पाण्डेय
टुण्डी में स्थानीय उद्योग को मिला नया आयाम
टुण्डी प्रखंड के लछूरायडीह गांव में अनीस पेपर कप एवं प्लेट, थाली-ग्लास निर्माण प्रतिष्ठान का शुभारंभ सीआईडी चेयरमैन एवं मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश प्रभारी मोहम्मद जाहिद हुसैन द्वारा किया गया। यह उद्घाटन समारोह स्थानीय नागरिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
स्थानीय रोजगार और आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा
अपने संबोधन में हुसैन ने कहा कि यह उद्योग स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा और क्षेत्र के छोटे-बड़े आयोजनों में गुणवत्ता युक्त उत्पादों की आपूर्ति करेगा। उन्होंने डायरेक्टर मोहम्मद असीरूदीन अंसारी को युवाओं के लिए आदर्श बताया।
डायरेक्टर असीरूदीन अंसारी ने कहा कि उनका उद्देश्य रियायती दरों पर बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध कराना है और समाज सेवा में सहयोग देना उनकी जिम्मेदारी है।
उपस्थित विशिष्ट जन
- मुफ्ती अब्दुल हय (लछूरायडीह मदरसा)
- मोहम्मद जाहिद हुसैन (सीआईडी चेयरमैन)
- मोहम्मद असीरूदीन अंसारी (डायरेक्टर, अनीस प्रतिष्ठान)
- मोहम्मद मुस्तफा अंसारी (पिता)
- नईम अंसारी (पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी)
- इबरार अंसारी
- इम्तियाज हुसैन
टुण्डी उद्योग विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
यह उद्घाटन न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा बल्कि युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में भी प्रेरित करेगा।
सम्बंधित खबरें पढ़ें: टुण्डी समाचार
Your perspective is refreshing and thought-provoking. Keep it up!