मेरे विस क्षेत्र को स्मार्ट बनाना लक्ष्य:केसाराम चौधरी
खिवाडा:-मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी की स्मार्ट सिटी का तर्ज पर मेरी कल्पना हैं कि मेरा अगला कदम मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र को स्मार्ट बनाऊँ। में इसके लिए में प्रयासरत हूँ खिंवाडा राजकीय एलटी अस्पताल को सीएचसी से पीएचसी में क्रमोन्नत करवाने और सोमेसर से पनोता तक 46 करोड़ की सड़क की स्वीकृति दिलाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीण ने स्वागत समारोह रखा। इस मौके पर भाजपा नेता किशोर सिंह राजपूरोहीत, सरपंच श्रीपाल वैष्णव ने मुख्यमंत्री और विधायक द्वारा कराए विकास कार्य की जानकारी दी इससे पहले विधायक चौधरी का सरपंच श्रीपाल वैष्णव और भाजपा नेता किशोर सिंह राजपूरोहीत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ढोल बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मारवाड़ प्रधान मंगलाराम देवासी, सिवास सरपंच फुसाराम चौधरी, गजनीपुरा सरपंच कानाराम चौधरी, डायलाना सरपंच राजुराम पनोता सरपंच भूमल समाज सेवी नरपत सिंह उदावत मौजूद थे।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?