नादाना में वार्षिकोत्सव संगम में बालिकाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति
शिक्षित होकर आगे बढ़ने की दी प्रेरणा :प्रधानाचार्य बद्रीप्रसाद निंबार्क

**संवाददाता: भरत जीनगर रानी**
नादाना भाटान। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नादाना भाटान में शनिवार को वार्षिकोत्सव संगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें बालिकाओं की रंगारंग प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में भामाशाहों, पूर्व विद्यार्थियों और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य बद्रीप्रसाद निंबार्क ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के माध्यम से गांव और परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो व्यक्ति को समाज में उच्च स्थान दिला सकती है।
इसके अलावा, आसाराम ने अपने उद्बोधन में बोर्ड परीक्षा के परिणामों को और बेहतर बनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान सीबीईओ कार्यालय से विद्यालय में सोलर ऊर्जा लगाने का प्रस्ताव पास किया गया, जिससे विद्यालय को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता तूफानसिंह राव और जब्बरसिंह ने किया।
इस अवसर पर भंवर दास, रघाराम, मोहनलाल, किरण कंवर राव, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह, बालराई, समाजसेवी श्रवणसिंह राव, एसीबीईओ आसाराम, पूर्व प्रधान पाबूसिंह राणावत, दौलतसिंह राव, भैरूसिंह राव, मांगू सिंह राव, नारायणसिंह राव, धर्मावत हनावा परिवार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.