भीलवाड़ा न्यूजप्रदेश राजनीतीबड़ी खबर

विधायक अशोक कोठारी ने जनता की अदालत में जनता से किया जनसवांद

-जन अपेक्षाओं पर संवाद हेतु विधायक अशोक कोठारी मंच पर आए और जनता के सवालों का दिया जवाब

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा। नगर निगम सभागार में आयोजित श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विधायक अशोक कोठारी के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में वेदपाठी बच्चों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आमजनता को विधायक की अपेक्षाओं पर प्रश्न पूछने व रूबरू सवाल करने का मौका मिला।

ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस्कॉन परिवार द्वारा हरि संकीर्तन के माध्यम से कार्यक्रम को हरिमय किया।

आरसीएम ग्रुप के चैयरमेन तिलोक चंद्र छाबड़ा ने अपनी स्वर आवाज से “किसी के काम जो आये उसे इंसान कहते है” की विशेष प्रस्तुति दी, कैलाश जीनगर द्वारा प्रेरणा गीत “दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले” प्रस्तुत किया गया। उसके बाद सार्वजनिक प्रस्तावना हेतु लक्ष्मीनारायण डाड ने आमजनता को संबोधित करते हुए कहा कि, विधायक कोठारी एक वर्ष के कार्यकाल को लेकर जनता के बीच मे आये है।

छाबड़ा ने कहा कि मेरी नजर में अशोक कोठारी जैसा पहला विधायक होगा जो आमजन के प्रति पूर्ण निष्ठा से समर्पित रहता हो, आज शहर में सांसद और विधायक जो होमवर्क कर रहे है उसका रिजल्ट बहुत ही शानदार आएगा, ऐसा विधायक बहुत मुश्किल से मिलता है हमें अशोक कोठारी पर गर्व है, विधायक आमजन की समस्याओं पर व शहर के कार्यों को लेकर काफी सजग है। इसलिए मित्रो में जितना अशोक जी को जानता हूँ वह अटल जी के मार्गदर्शन पर ही चलते है।

तत्पश्चात गौ सेवा मित्र मंडल द्वारा विधायक कोठारी की जीवनी पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई एवं विधायक प्रतिनिधि अर्पित कोठारी द्वारा विधायक द्वारा किये गए एक वर्ष के कार्यकाल के महत्वपूर्ण कार्यो की रूपरेखा जनता के समक्ष रखी गयी। आमजनता ने विधायक से रूबरू होकर सवाल जवाब किए।

विधायक कोठारी ने यह बताया कि मैंने निःस्वार्थ भाव से पूर्ण समय देते हुए जनता के प्रत्येक विषय व भीलवाड़ा के विकास के लिए विधानसभा में तथा समस्त जिम्मेदार अधिकारियों से ईमानदारी पूर्वक दायित्व का पूर्व प्रयास किया, भविष्य में मैं जनता के हितों के लिए हमेशा तत्परता से कार्य करता रहूंगा, आप सभी ने जो विश्वाश मुझ पर जताया उस विश्वाश को पूरा करने का पूर्ण प्रयास करूंगा।

Advertising for Advertise Space

ट्रस्ट के अध्यक्ष अमन शर्मा द्वारा विधायक के लिए लिखी गयी स्वरचित “हाँ मैने महात्मा देखा है” कविता को प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन शुभांशु जैन ने किया वहीं निधि शर्मा ने कार्यक्रम में आए अतिथियों व आमजनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।

लापसी का वितरण

गौमाता के लिए 21 हज़ार किलो औषधीय लापसी बनवाकर कई ट्रैक्टर की ट्रॉलियों में भरकर शहर सहित जिले भर में निराक्षित एवं उपेक्षित गौवंश एवं कई गौशालाओं व उपचार केंद्रों में वितरित की गई।

छप्पन भोग व आरती का आयोजन

कार्यक्रम के तहत गौमाता को छप्पन भोग का आयोजन किया गया, वही उज्जैन महाकाल की तर्ज पर गौमाता की आरती व पूजा की गई।

कार्यक्रम की सहयोगी संस्थाएं
श्री गौ सेवा मित्र मंडल, प्राकृतिक कुल्हड़ परिवार, इस्कॉन, जिला यूनेस्को, मुस्कान फाउंडेशन, गुड्स ट्रांसपोर्ट, भीलवाड़ा कच्ची बस्ती, विश्वाश फाउंडेशन, रेडक्रॉस सोसाइटी आदि संस्थाओं का संयुक्त प्रयास रहा।

यह मौजूद थे

महंत बनवारी शरण काठिया बाबा, महंत मोहन शरण जी निम्बार्क आश्रम, गोवत्स लाल महाराज, उपमहापौर रामनाथ योगी, मिट्ठू लाल स्वर्णकार, बनवारी लाल सोनी, भगवान सिंह चौहान, कन्हैयालाल स्वर्णकार, विश्वबंधु सिंह राठौड़, देवीलाल गुर्जर, प्रदीप सांखला, सुनील जागेटिया, प्रभास चौधरी, सत्यम शर्मा, गोपाल माली, चेतन मानसिंहका, डॉ. देवेंद्र कुमावत, विवेक निमावत, संजय राठी, आनंद चपलोत, गोर्वधन सिंह कटार, आशा रामावत, बिलेश्वर डाड, सुनील शर्मा, शुभम सोनी, प्रीति त्रिवेदी, रोहित शर्मा, देवराज चुंडावत, अभिषेक चंडालिया, वैभव बिंदल, हर्षवर्धन दाधीच, कोमल शर्मा आदि उपस्थित थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button