अंबेडकर पर प्रत्येक भारतीय को गर्व, अंबेडकर के सपनों का भारत बनाना हमारा दायित्व – माली

- सादड़ी
प्रखर राष्ट्रभक्त, संविधान शिल्पी,भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है, उनके सपनों का भारत बनाना हमारा दायित्व है अतः हम उनके जीवन को पढे,समझे व प्रेरित होकर राष्ट्रोत्थान में जुटे।
उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में अंबेडकर जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए। माली ने कहा कि डॉ अंबेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनका राष्ट्र व समाज जीवन को अवदान अनुकरणीय है।इस अवसर पर कन्हैयालाल ने संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। स्नेह लता गोस्वामी,मधु गोस्वामी व महावीर प्रसाद ने भी विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता सुशीला सोनी ने की।
अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुई इस संगोष्ठी में सर्वप्रथम कविता कंवर सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में हुई भाषण निबंध चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। मनीषा ओझा व मनीषा सोलंकी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा गजेन्द्र सिंह संजय कुमार समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।