Accident
बामणिया के पास मदनपुरा गांव में एक बाईक सवार असंतुलित होकर गिरा

- बनेड़ा
गंभीर घायल की स्थिति में बनेड़ा अस्पताल में इमरजेंसी इलाज करके भीलवाड़ा किया रैफर
बामणिया ग्राम पंचायत क्षैत्र के मदनपुरा गांव के पास एक व्यक्ति बाइक से असंतुलित होकर गिर गया। जिससे गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को सुचना दी , जिसकी सुचना पाकर पायलट मुर्शीद खान कायमखानी ,कम्पाउडर मुकेश कुमार चंदेल के साथ 108 एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से दुर्घटना में घायल हुए मुंशी निवासी ज्वाला सिंह राजपूत पिता फुल सिंह को बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां इमरजेंसी इलाज करके तुरंत भीलवाड़ा रैफर कर दिया जहां घायल का इलाज चल रहा हे।