भीलवाड़ा न्यूज

अल्पसंख्यक कांग्रेस में नई नियुक्तियाँ, जिले में खुशी की लहर

  • बनेड़ा

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिले में अल्पसंख्यक कांग्रेस की नई टीम का गठन किया गया है। शहर से हामिद रंगरेज को अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र से इकबाल मोहम्मद शाह को ग्रामीण अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति की जानकारी मिलते ही जिलेभर के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। बनेड़ा कांग्रेस कार्यालय में ग्रामीण जिलाध्यक्ष बने इकबाल मोहम्मद शाह का माला पहनाकर एवं साफा बांधकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी और प्रदेशाध्यक्ष एम.डी. चोपदार के समर्थन में नारे लगाए तथा आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की।

WhatsApp Image 2025 12 11 at 14.23.57 f52162c1

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हामिद रंगरेज एवं इकबाल मोहम्मद शाह ने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेशाध्यक्ष एम.डी. चैपदार और मांडलगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जफर अली का आभार जताया। इकबाल शाह ने कहा कि पार्टी द्वारा जताए गए विश्वास को वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने बताया कि वे जिले में संगठन को मजबूत करने, सभी वर्गों को जोड़ने तथा प्रदेश नेतृत्व की नीतियों व योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

कार्यक्रम में मांडलगढ़ पूर्व अध्यक्ष जफर अली टाक, विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर, आरिफ खान, निसार सिलावट, बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नारायण लाल गाडरी, इब्राहिम खान पठान, नियाज मोहम्मद सिलावट, समाजसेवी इमरान अंसारी, पिंटू शाह, इमरान पठान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button