Short News
अवध बिहारी मंदिर प्रांगण में अन्नकूट महोत्सव आयोजित

- पाली।
REPORT - श्रीराम वैष्णव पाली
मंदिर की साज-सज्जा के साथ सायः महाआरती कर सभी के लिए खुशहाली की कामना की। उसके पश्चात सार्वजनिक रुप से प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के जयप्रकाश नारायण, मनोहर दास वैष्णव, गणपतदास निम्बार्क, दिनेश कुमार, खीम दास, जितेंद्र वैष्णव, अशोक, संदीप, महेश, रामरतन सहित अनेक समाजबंधु मोजूद थे।