अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने रोका, किया पुलिस के हवाले, पुलिस कर्मी ने छीने मोबाइल
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने रोक कर पुलिस को सूचना दी और पुलिस के हवाले कर दिया। नशे में धुत एक कांस्टेबल ने ग्रामीणों के मोबाइल को छीन लिया ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर कांस्टेबल ने मोबाइल को वापस दिए।
रात की इस घटनाक्रम के विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें ग्रामीण कांस्टेबल जगदीश मीणा पर अवैध बजरी के ट्रेक्टर चलाने का भी आरोप लगा रहे है ओर मोबाइल छीनने का उलहाना भी देते दिखाई दे रहे है। ग्रामीणों के विरोध के बाद नशे मे चूर सादा वर्दी में
कांस्टेबल मोबाइल वापस लौटाता भी दिख रहा है।
यह भी पढ़े अमृत महोत्सव समारोह में पू.स्वामी गोविंददेव गिरि का सीएम एकनाथ शिंदे ने किया सम्मान
पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा ने बताया कि शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस द्वारा अवैध बजरी का ट्रैक्टर थाने लाया गया था जिसको छुड़वाने के लिए दबाव बनाने की सूचना मिली। जिसको लेकर शक्करगढ़ थानाधिकारी श्रद्धा शर्मा ने अतिरिक्त जाब्तें की मांग की। कानून व्यवस्था बिगड़ ना जाए इसके लिए जहाजपुर, हनुमान नगर, पड़ेर थानों से जाब्ता भेजा गया था।
I am really impressed along with your writing abilities and also with the structure for your weblog. Is that this a paid subject matter or did you customize it yourself? Either way stay up the nice high quality writing, it is rare to look a great blog like this one nowadays!