टुंडी न्यूज
असामायिक निधन की खबर पर विधायक के अनुज बसंत महतो परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

- टुण्डी
टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के बाघमारा प्रखंड के नगरीकला उत्तर पंचायत निवासी झामुमो के वरिष्ठ नेता भागीरथ महतो के पिताजी की असामायिक निधन की खबर सुनकर विधायक के अनुज सह निजी सचिव बसंत महतो आज बुधवार को उनके नगरीकला स्थित आवास पहुंचे और पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया .
उनके असमय निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इनकी असामायिक निधन से अपूरणीय क्षति हुआ़ जो कभी पूरा नहीं किया जा सकता उनके पार्थिव शरीर को देखकर महतो काफी भावुक हुए ओर भगवान से प्रार्थना करते चरणों में स्थान देने की कामना किया तथा परिजनों को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की मांग किया। मौके पर बसंत महतो,मनोज निषाद, वीरू सिंह, मंटू महतो, बबलू महतो समेत समाज के कई लोग उपस्थित थे।