State NewsNewsReligious

आचार्य विश्‍वरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा. का पंडित धीरेंद्र शास्त्री से हुआ मधुर मिलन

बागेश्वर धाम में संतो का मधुर मिलन …

विक्रम बी राठौड़, बाली/मुंबई

जिनशासन की हुई अद्भुत प्रभावना गुरुदेवश्री द्वारा तकरीबन 18 मिनट से अधिक समय तक जैन धर्म व जैन संत विषय पर जाहेर प्रवचना माला दिया कंदमूल त्याग व अहिंसा – जीवदया का संदेश

  •  सतना की ओर विहार यात्रा दरम्यान हुआ पूज्य गुरुदेवश्री का मिलन

परम गुरुभक्त राजेश कांठेड़ व ललित भंडारी द्वारा जब प. धीरेंद्र शास्त्री को गुरुदेव का परिचय व गुरुदेव के बलवय में ( 6 वर्ष की उम्र दीक्षित ) का बताया गया, तब धीरेंद्र शास्त्री द्वारा यह भावना व्यक्त की गई कि गुरुदेवश्री इस मार्ग से गुजर रहे है तो हमारा मिलन अवश्य होना चाहिए। व बागेश्वर धाम रुकने की विंनति पत्र लिखा।


यह भी पढ़े  3 करोड़ रुपये से अधिक की क़ीमत का 22 क्विटंल 21 किलो डोडा चूरा जप्त,दो आरोपी गिरफ्तार


जब आचार्य विश्‍वरत्नसागर सूरीश्वर म.सा. व मुनि मंडल विहार यात्रा दरम्यान बागेश्वर धाम पहुचे तब वहा उपस्थित 400000 ( चार लाख से अधिक ) भक्तो के बीच गुरुदेव व जैन धर्म से सभी भक्तो को ओतप्रोत करवाया गया. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भरे पंडाल में जैन धर्म व जैन संतो के लिए आज पूरे 24 मीनट तक लगातार कृतज्ञता व्यक्त की गुरुदेव व पंडित शास्त्री के बीच 2 घण्टे से अधिक समय तक जिनशासन प्रभावना व अन्य विषयों पर चर्चा हुई।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
18:04