खास बातचीतNews

आडवाणी को भारत रत्न समग्र स्वमसेवको में प्रसन्नता का माहौल

स्वयंसेवक, राजनेता, भारतीय #जनसंघ से लेकर भाजपा तक कि सांस्कृतिक राष्ट्रवादी राजनीतिक यात्रा में पदाति से लेकर सेनापति तक कि महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाले आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत सरकार द्वारा देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान #भारतरत्न प्रदान करना अत्यंत प्रसन्नता का विषय है।

श्री आडवाणी जी प्रखर राष्ट्रवाद, मूल्यों की राजनीति और राजनीति में शुचिता, आदर्शवाद के प्रबल समर्थक रहे है, उन्होंने भाजपा को कुशल संगठनात्मक नेतृत्व प्रदान कर उसे राजनीति के शीर्ष पर प्रतिष्ठित करने में बड़ा भूमिका निभाई, आपातकाल सहित बड़े आंदोलनों में अग्रगामी रहे तथा सत्ता में रहकर सूचना प्रसारण मंत्री, गृहमंत्री, उपप्रधानमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर उत्कृष्ट कार्य किए।

अपने साढ़े चार दशक के संसदीय कार्यकाल को उन्होंने गरिमामय रूप से निर्वाह किया, हवाला प्रकरण में नाम आने मात्र से लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर जब तक दोषमुक्त न हुए संसद में कदम नही रखा, बाद में वो न्यायालय से जब इस षड्यंत्र से दोषमुक्त हुए तभी पुनः चुनाव लड़ा।

1989 में राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते अयोध्या जी में भव्य श्रीराम मन्दिर के संकल्प को भाजपा के राजनीतिक लक्ष्यों में प्रथम स्थान पर रखा तथा स्वयं श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के राजनैतिक अगुवा बनकर सोमनाथ से अयोध्या की यात्रा निकाली तथा सम्पूर्ण आंदोलन के सहभागी रहे। आज जब भगवान #श्रीरामलला अयोध्या जी में अपने दिव्य भवन में विराजमान हो गए है ऐसे वातावरण में उनका सम्मान स्वयं उनके लिए प्रभु का आशीर्वाद जैसा है।

आडवाणी जी ने श्रद्धेय डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय जी के नेतृत्व में कार्य किया तथा बाद में श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के प्रमुख सहयोगी के रूप में आजन्म साथ रहे। हमारा सौभाग्य है कि हमने उन्हें कार्य करते देखा।

जीवन के उत्तरार्द्ध में उन्ही के राजनीतिक शिष्य यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार द्वारा उन्हें देश का प्रथम सम्मान दिया जाना स्वयं मोदीजी, भाजपा उसके करोडों कार्यकर्ता, करोड़ों राष्ट्रवादी नागरिकों का उनके प्रति कृतज्ञ भाव है। भारत रत्न सम्मान भी इससे गौरवान्वित हुआ है।

देश का सौभाग्य है कि श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी, श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान उनके जीवित रहते ही प्रदान किया गया है।

इसके लिए देश के कोटिशः नागरिक अपने प्रधानमंत्री श्री

नरेन्द्र मोदी जी के हृदय से आभारी है।

आदरणीय आडवाणी जी को शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्री राम से उनके उत्तम स्वास्थ्य युक्त दीर्घ जीवन की विनम्र प्रार्थना करता हूँ।

✒️ नरेश बोहरा “नरेन्द्र” (नाड़ोल)

प्रान्त सह प्रचार प्रमुख

विहिप जोधपुर Vhp Jodhpur Prant

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button