आत्मा परियोजना कृषक पुरस्कार 2024-25 के लिये आवेदन 18 सितम्बर तक आंमत्रित
पाली, 16 अगस्त। जिले में आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में कृषक पुरस्कार दिये जाने के लिये प्रस्ताव/मनोनयन/आवेदन आमंत्रित किये गये है जिसकी तिथि 18 सितम्बर हैं। ये पुरूस्कार पांच अलग-अलग गतिविधियाँ – 1 कृषि, 2 उद्यानिकी, 3 पशुपालन डेयरी, 4 जैविक खेती एवं 5 नवाचारी खेती में ये पुरस्कार दिये जायेंगे।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा, प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति पर प्रत्येक गतिविधि में एक श्रेष्ठ कृषक का चयन किया जायेगा, इसी प्रकार पाली जिले की कुल 08 पंचायत समितियों में कुल 40 कृषकों का चयन किया जाना है। इन 40 विजेता कृषकों में से जिला स्तर पर प्रत्येक गतिविधि में श्रेष्ठ दो कृषकों का चयन किया जायेगा। इस प्रकार 5 गतिविधियों में जिला स्तर पर कुल 10 कृषकों को चयनित किया जायेगा। पंचायत समिति स्तर पर रूपये 10,000/- प्रति विजेता कृषक व जिला स्तर पर रूपयें 25,000/- प्रति विजेता कृषक देय होगा।
कृषक पुरस्कार के लिये प्रस्ताव/मनोनयन/आवेदन करने के लिए विवरण निम्नानुसार हैं-
कृषकों की आधारभूत सूचनाओं में एकरूपता बनाए रखने के लिए एक प्रस्ताव/मनोनयन/आवेदन प्रपत्र तैयार किया गया हैं, जो पाली जिले के बी.टी.टी. संयोजक एवं सहायक कृषि अधिकारी/कृषि पर्यवेक्षक विस्तार/कृषि पर्यवेक्षक उद्यान/पशु चिकित्सा अधिकारी/आत्मा कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता हैं।
जिन कृषकों को पूर्व वर्षों में आत्मा योजनान्तर्गत अथवा अन्य किसी भी योजना में किसी भी स्तर पर (पंचायत समिति, जिला एवं राज्य स्तर) पर पुरस्कृत किया जा चुका है, वह कृषक 2024-25 के लिये आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
I’ll right away grab your rss as I can not find your email subscription link or e-newsletter service. Do you’ve any? Please let me know so that I could subscribe. Thanks.