VIDHYA BHARATI NEWSEducation & Career
आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली में भारतीय पंचांग का विमोचन

प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली के व्यवस्थापक चंद्रशेखर मुनोयत व समस्त आचार्य बंधु भगिनी ने हिंदू नववर्ष पंचांग का विमोचन किया। प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने बताया कि भारतीय काल गणना विश्व की सबसे श्रेष्ठ काल गणना है। पंचांग विमोचन कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य सुरेंद सिंह, विनोद कुमार, तगाराम, बाबूसिंह राजपुरोहित, अशोक कुमार, रमेश चौधरी,पुष्पेंद्र सिंह सोहनलाल, दीपिका परिहार, कांता राजपुरोहित, ममता सीरवी, भाग्यवती चारण,निधि राजपुरोहित,चित्रा नागर राखी कंवर,आदि मौजूद रहे।
Sorry, there are no polls available at the moment.