VIDHYA BHARATI NEWSSCHOOL
आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली में भारतीय पंचांग का विमोचन
बाली विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली में शुक्रवार को विद्या भारती संगठन को ओर से प्रकाशित विक्रम संवत 2081 हिंदू नववर्ष पंचांग का विमोचन किया गया।
प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली के व्यवस्थापक चंद्रशेखर मुनोयत व समस्त आचार्य बंधु भगिनी ने हिंदू नववर्ष पंचांग का विमोचन किया। प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने बताया कि भारतीय काल गणना विश्व की सबसे श्रेष्ठ काल गणना है। पंचांग विमोचन कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य सुरेंद सिंह, विनोद कुमार, तगाराम, बाबूसिंह राजपुरोहित, अशोक कुमार, रमेश चौधरी,पुष्पेंद्र सिंह सोहनलाल, दीपिका परिहार, कांता राजपुरोहित, ममता सीरवी, भाग्यवती चारण,निधि राजपुरोहित,चित्रा नागर राखी कंवर,आदि मौजूद रहे।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Loading ...