पीएचईडी इंजीनियर्स करेंगे सभी ब्लॉक में पानी की सप्लाई की जांच जिला कलक्टर सिंह ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक में दिए निर्देश

डूंगरपुर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया है की पीएचईडी के सभी निर्धारित ब्लॉक में विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता प्रति सप्ताह निरीक्षण क्षेत्र तय करते हुए पानी की वितरण व्यवस्था, प्रेशर के साथ वितरण एवं समय पर वितरण की जांच करेंगे तथा निरीक्षण की फोटो सहित रिपोर्टिंग करेंगे।
उन्होंने यह निर्देश शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें तथा कहीं पर भी टैंकर सप्लाई की स्थिति होने पर विभाग के अधिकारी अथवा कर्मचारी साथ जाएं एवं वितरण को सुव्यवस्थित करवायें। उन्होंने निर्देशित किया कि पानी वितरण से संबंधित फोन कोल आने पर फोन उठाकर सही स्थिति बताएं तथा शीघ्र समाधान कर राहत प्रदान करें।
बैठक में जल जीवन मिशन के संबंध में गत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालना पर चर्चा और अनुमोदन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल संबंध के स्वीकृत एवं प्रस्तावित प्रस्ताव की प्रगति और वस्तु स्थिति, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन तथा स्वास्थ्य केन्द्रो में पेयजल पाइप लाईन से टेप कनेक्शन करने से पेयजल उपलब्ध कराने, जल जीवन मिशन के तहत कार्यान्वयन सहायता एजेंसी द्वारा संपन्न सपोर्ट गतिविधियों की प्रगति, पूर्ण किए गए कार्यों में पाइप लाइन की के एम एल फाइल पीएम गति शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए प्रगति की समीक्षा की तथा जिन कार्यों में न्यून प्रगति है उसमें तीव्रता लाने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने पेयजल जांच, कंटेन्जेंसी, जियो टैगिंग, नए कनेक्शन जारी करने, मेजर प्रोजेक्ट के साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
बैठक में पीएचईडी अधीक्षण अभियंता, मेजर प्रोजेक्ट अधिकारी सहित ब्लॉक अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं पीएचईडी विभाग के अन्य अधिकारी तथा संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।