आदिवासी जनजातीय सम्मेलन के उद्धघाटन सत्र में पहुचे कई बड़े नेता
रायपुर/ललित दवे रायपुर छत्तीसगढ़ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आर्य युवा केन्द्र संबंध राष्ट्रीय सेवा भारती एवं सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 3 दिवसीय आदिवासी जनजातीय सम्मेलन के उद्धघाटन सत्र पूर्व केंद्रीय मंत्रीछत्तीसगढ़ सरकार बृजमोहन अग्रवाल आर्य युवा केन्द्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आर्य महामंत्री सुरेंद्र गौड़ जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार राष्ट्रीय प्रमुख राजमणि आर्य युवा केन्द्र राष्ट्रीय मीडिया सह्योजक ललित दवे आयोजक समिति अध्यक्ष मनोज ठाकरे अनिता चौरसिया डॉ विभा डॉ निर्मला गुप्ता एन यू एल एम अधिकारी नवीन छत्तीसगढ़ सरकार कई अधिकारी सूचना प्रचार विभाग अधिकारी सहित दिल्ली से मुख्य अतिथि कुलदीप राज गौरव शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत आदिवासी जनजातीय सम्मेलन की सुरूवात की
I’m not that much of a internet reader to be honest but your sites really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your site to come back later on. Cheers