Short News

श्री आई माताजी वडेर समिति रानी के श्रद्धालुओं को पुष्प वर्षा के साथ दी गई मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ

महाकुंभ यात्रा के भव्य विदाई समारोह में समाजजन का उमड़ा स्नेह

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

रानी।  श्री आई माताजी वडेर समिति रानी के श्रद्धालुओं की महाकुंभ यात्रा का भव्य विदाई समारोह आज प्रातः नगर में संपन्न हुआ। समाज के वरिष्ठजनों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ दीं और पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस विशेष धार्मिक यात्रा में कुल 36 यात्री शामिल हैं, जिनमें 20 पुरुष एवं 16 महिलाएँ हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु गोकुल, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, काशी, प्रयागराज होते हुए पुणे तक की यात्रा करेंगे और फिर रानी वापस लौटेंगे।

इस शुभ अवसर पर समाज के कोटवाल देवाराम जमादार, पुखराज धनाराम चौधरी, दिनेश चौधरी, मूलाराम, डायाराम चौधरी, मांगीलाल गेहलोत, रमेश चौधरी, अशोक चौधरी, जयंतीलाल मांगीलाल, खीमाराम, भंवरलाल, सखाराम, महेंद्र पुखराज, शेषाराम, थानाराम, घीसाराम, भैरा महाराज, बाबूलाल, नैनाराम सहित कई प्रमुख गणमान्यजन उपस्थित रहे।

समाज के सभी सदस्यों ने इस धार्मिक यात्रा की सफलता और मंगलमय संपन्नता हेतु अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:40