श्री आई माताजी वडेर समिति रानी के श्रद्धालुओं को पुष्प वर्षा के साथ दी गई मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ
महाकुंभ यात्रा के भव्य विदाई समारोह में समाजजन का उमड़ा स्नेह

रानी। श्री आई माताजी वडेर समिति रानी के श्रद्धालुओं की महाकुंभ यात्रा का भव्य विदाई समारोह आज प्रातः नगर में संपन्न हुआ। समाज के वरिष्ठजनों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ दीं और पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस विशेष धार्मिक यात्रा में कुल 36 यात्री शामिल हैं, जिनमें 20 पुरुष एवं 16 महिलाएँ हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु गोकुल, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, काशी, प्रयागराज होते हुए पुणे तक की यात्रा करेंगे और फिर रानी वापस लौटेंगे।
इस शुभ अवसर पर समाज के कोटवाल देवाराम जमादार, पुखराज धनाराम चौधरी, दिनेश चौधरी, मूलाराम, डायाराम चौधरी, मांगीलाल गेहलोत, रमेश चौधरी, अशोक चौधरी, जयंतीलाल मांगीलाल, खीमाराम, भंवरलाल, सखाराम, महेंद्र पुखराज, शेषाराम, थानाराम, घीसाराम, भैरा महाराज, बाबूलाल, नैनाराम सहित कई प्रमुख गणमान्यजन उपस्थित रहे।
समाज के सभी सदस्यों ने इस धार्मिक यात्रा की सफलता और मंगलमय संपन्नता हेतु अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।