आमदार गीता भरत जैन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, दिवंगत रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग

मीरा भाईन्दर की आमदार गीता भरत जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को एक पत्र में लिखकर दिवंगत रतन टाटा को भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील की हैं।
अपने पत्र में जैन ने टाटा के देश के प्रति अपार योगदान और समाज सेवा को रेखांकित करते हुए उन्हें ऐसा व्यक्तित्व बताया हैं, जिन्होंने अपने कार्यों से पूरेदेश को गौखन्वित किया हैं। आमदार गीता जैन हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में पारित उस प्रस्ताव का भी जिक्र किया, जिसमें केंद्र सरकार से आग्रह किया गया था कि रतन टाटाजी को उनकी असाधारण सेवाओं के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
जैन ने अपने पत्र में 26/11 मुबंई आतंकी हमलों के बाद टाटाजी के दृढ़ नेतृत्व और COVID-19 महामारी के दौरान उनकी मानवीय सेवाओं की भी सराहना की जो पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत रहीं हैं। आमदार गीता जैन ने प्रधानमंत्री से इस प्रस्ताव पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने और टाटाजी की अद्वितीय विरासत को भारत रत्न देकर सम्मानित करने की अपील की हैं।