News
आयुर्वेदिक औषधालय मुंशी में किया पौधारोपण

- बनेड़ा
आयुर्वेदिक विभाग द्वारा बनेड़ा उपखण्ड में सभी औषधालय पर पौधारोपण क़िया जा रहा है ।
उसी की तहत मुंशी में पौधारोपण किया गया।प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मुंशी डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास और उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ महाराज सिंह के निर्देश अनुसार राजकीय आयुर्वेद औषधालय परिसर में नवनियुक्त आयुर्वेद नर्स मनराज जाट ने पौधरोपण किया।
इसी के साथ राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मुंशी में मासिक बैठक रखी गई।जिसमें आयुर्वेद नर्स मनराज जाट, एनम बबीता चौधरी, आशा मंजू पाल, मनु पाल, मीना पाल, कांता वैष्णव, कृष्णा गर्ग,योग प्रशिक्षक रोशन व्यास उपस्थित रहे।