आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रतापपुर टुण्डी में हुई चोरी मुखिया ने घटनास्थल का किया दौरा

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के पूर्णाडीह पंचायत क्षेत्र के प्रतापपुर नदी घाट पर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कल देर रात पहली बार चोरी की घटना घटी जिसमें कीमती सामानों पर चोरों ने हाथ साफ़ किया।आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी एम डब्लू रहमान ने बताया कि ओ पी डी रूम से आई बी पी मशीन,सुगर मशीन, ओ आर प्योरीफायर, इनवर्टर , टॉर्च भी गायब हैं तथा उपस्थिति पंजी में फटा हुआ है तथा सारा दवाइयां एवं उपकरण एवं कंप्लेंट बॉक्स भी तितर बितर अवस्था में पड़ा मिला। घटना की खबर मिलते ही पूर्णाडीह पंचायत मुखिया बसंत नारायण तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम से अवगत हुए तथा स्थानीय पुलिस को घटनास्थल पर बिखरे समानों को दिखाया और इस पर अविलंब जांच कर उचित कार्रवाई करने का मांग किया ।

दूसरी घटना बगल में ही केन्द्रीय जल आयोग कार्यालय स्थल नंदाडीह की सबमर्सिबल मशीन जिसकी कीमत करीब 60 हज़ार रुपए है और कुछ पाइप को भी चोरों ने चुरा लिया एक रात में दो दो घटनाएं घटित होने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है गौरतलब हो कि इसके पहले चोरों ने नंदाडीह जलापूर्ति योजना में चोरी का असफल प्रयास किया गया लगातार चोरों के इस तरह करतूत से गांव के लोग भयाक्रांत है और रात जग्गा करने को मजबूर हैं । स्थानीय मुखिया बसंत नारायण तिवारी ने प्रशासन से अविलंब आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रतापपुर टुण्डी में दो सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की मांग किया है।













