Short News
आरटीई के तहत अध्यनरत विद्यार्थियो का भुगतान अटका, शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा
विनायक पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के अभिभावको और स्कूल शिक्षा परिवार पाली के पदाधिकारी एवं सदस्य ने जिला कलेक्टर पाली के मार्फत मुख्यमंत्री।
शिक्षा मंत्री को और जिला शिक्षा अधिकारी को सत्र 2022 – 23 एवं 2023 – 24 आरटीई भुगतान हेतु ज्ञापन दियाl जिले में कई विद्यालयों को आरटीई का भुगतान 2 वर्षों से प्राप्त नहीं हो रहा है इसलिए विद्यालय संचालन में कठिनाई आ रही है। शिक्षा मंत्री को अपनी समस्या अवगत कराने और समय पर आरटीई भुगतान हेतु ज्ञापन दिया।
निम्न पदाधिकारी नरेश ओझा भाजपा युवा नेता, जिलाध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार पाली रामसिंह गोहिल, अकरम खान, जितेंद्र सेन व्यवस्थापक आर बी विजय कुमार , जीवन रक्षक रक्त तथा सनातन संगठन सादड़ी के रामपाल सिंह मेवाड़ा एवं अभिभावक किशोर माली , महेंद्र माली, दिनेश माली, कान्ति लाल माली, मोहम्मद हनीफ, दौलाराम माली, भगवान लाल प्रजापत, कांतिलाल माली, अनवर खान , रमेश प्रजापत , पुटरदास वैष्णो, लच्छाराम हीरागर, भंवरलाल माली आदि मौजूद थे l