शाहपुरा न्यूजShort News

आर्टिस्ट शिव माली के जन्मदिवस पर बिहार से ढिकोला पहुँचा तोहफ़ा

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
  • शाहपुरा

वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड अवार्डी आर्टिस्ट शिव माली के जन्मदिवस पर तोहफ़ा मिला यह आस पास के मित्र या परिवार या गाँव से नहीं दिया गया है।

ये बड़ी दूर राज्य बिहार जिला समस्तीपुर गाँव मथुरापुर से ढिकोला पहुँचा हे शिव को इस तोहफ़े में बहुत ही शानदार पेंटिंग दी गई लोहे की खिल और काले धागे से बनी है कुल वजन 7 किलो लंबाई 3 चौड़ाई 2 फीट तस्वीर में दो चहरे हे शिव और उनकी धर्मपत्नी रचना का हे ये पेंटिंग आर्टिस्ट टींकु शर्मा ने बनाई है हमेशा शिव किसी ना किसी का सम्मान करता रहता व तोहफ़ा देता है अब उसके जन्मदिन पर पहली बार एसा तोहफ़ा मिला जिसे देखकर शिव माली बहुत खुश हुआ सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएँ दी यह पेंटिंग ने इस जन्मदिन को यादगार बना दिया

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button