
- पाली
आर्य समाज की युवा शाखा आर्य वीर दल पाली के चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा शिविर में आज व्यायाम शिक्षक आर्य हनुमान जांगिड़ द्वारा हनुमान बैठक 1, हनुमान बैठक 2, हनुमान बैठक 2, हनुमान बैठक 4, घुटना मोड़ बैठक, चल बैठक एवं दण्ड बैठक के तहत- बक दण्ड, चक्र दण्ड, वानर दण्ड, मिश्र दण्ड का अभ्यास करवाया गया। मुख्य शिक्षक भरत कुमावत द्वारा रस्से पर प्राणायम के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया गया। जुलते रस्से पर बच्चे पहली बार अभ्यास करने के बावजूद वानर की भांति रस्से पर चढ़कर पुलकित होते हुए उत्साह से अभ्यास करने लगे।

आज वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जी का जन्मदिन होने के कारण कार्यक्रम नो बजे ही समाप्त किया गया। सब को केशर युक्त दूध पिलाया गया पश्चात आर्य वीर वीरांगनाओं ने धान मंडी स्तिथि जन्म स्थली से शहर में सशस्त्र जुलूस निकाला और जगह जगह तलवार संचालन का शोर्य प्रर्दशन किया, उसके बाद समारोह में सम्मिलित हुए। महाराणा प्रताप जन्म स्थली स्मारक समिति की और से आर्य वीर दल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आर्य समाज एवं आर्य वीर दल पाली के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की टीम मोजूद रही।











