महाराष्ट्रबड़ी खबर

आश्चर्यम् अठाई तपस्या कर कूल का किया नाम रोशन

भायंदर (थाना) में श्री यूवन जोधावत मरूघर में सादडी और डाँ महेन्द्र जोधावत व दादी नयनाजी का लाडला पोता, पिता राहुल व माता ज्योती का आँखो का तारा, बहन येशा का दुलारा तपस्वी ने अठाई की तपस्या कर कूल के नाम को रोशन किया ! . तपस्या तो बहुत करते है सभी बहुत ही अनुमोदनीय होती है , लेकिन युवान जोधावत ने बिगर कोई गुरुदेव के चार्तुमास न किसी का सानिध्य और अपने घर में भी बहुत कम तपस्याये होती है ऐसे परिवार मे अकेले रहकर बिगर कोई साथ सीर्फ परमात्मा के ध्यान में मगन होकर पूरे धार्मिक क्रियाओ के साथ अठाई की तपस्या कर पूरे परिवार को भक्ति के रंग मे रंग दिया , भक्ति के गंगा में नहला दिया !

ऐसे युवान की अनुमोदना करो उतनी कम है। उनके दादाजी डॉ महेन्द्र जोघावत भायदर व अन्य सैकडो जगह मेडिकल लेबोरेटीज चलाते है व जैन इंटरनेशनल सेवा ओर्गेनाईजेशन (JISO) के पदाधिकारी है कई जैन बंधुओ के साथ अन्य बंधुओ को अपनी सेवा बहुत कम दाम व जरूरत पड़े तो मुक्त मे भी सेवा कर देते है ऐसे डाँ साहब के पौत्र को इस प्रकार तपस्या का भाव देख डाँ महेन्द्र जैन ने तपस्या के अनुमोदनार्थ तारिख 15 / 9 रविवार को तपस्वी का बहुमान महोत्सव रखा जिसमे देश – परदेश से लगभग 350 बंधूओ ने आकर तपस्वी को आर्शीवाद दिया व अनुमोदना की।

विशेष कर जैन इंटरनेशनल सेवा आर्गेनाईजेशन (JISO) के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुरेश पूनमिया व संस्थापक पदाधिकारी हार्दिक हुंडिया ,महेन्द्र जैन, जगदीश मेहता ने मुंबर्ई से आकर हार व शाल से बहुमान किया व आर्शिवाद दिया। इस महोत्सव मे भाजपा नेता सुरेश खंडेलवाल व मेडिकल लाईन के कई वरिष्ठ अधिकारी, राजनेता, पत्रकार, व समाज बंधुओ ने आकर तपस्वी के जयकारो के नारे लगाए व बहुमान कर आर्शिवाद दिया। ननिहाल परिवार व जोधावत परिवार से तपस्वी को खुब बधाया व नाच गाना कर खुशिया मनाई । पधारे हुये सभी मेहमानो को स्वामीवात्सल्य कर श्री नाकोडा भैरूजी के चांदी का स्मृति चिन्ह देकर श्री संघ पूजन किया व महोत्सव का समापन किया।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button