उत्तर प्रदेश
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज मैच के फ्री पासेस एवं लंच पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे

कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट
द ब्रिटिश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने आज अपनी संस्था के बच्चों को ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश के बीच हो रही टेस्ट सीरीज का फ्री पासेस देकर मेच देखने का अवसर प्रदान किया।
सभी बच्चों ने मैच का आनंद लिया और शानदार लंच भी दिया गया। द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अलीम अख्तर खान ने डॉ संजय कपूर विजय मलिक कपूर का दिल से शुक्रिया अदा किया ब्रजवीर सिंह का भी शुक्रिया अदा किया उन्होंने पूरी तरह से ख्याल रखा और बच्चों को अच्छा लंच दिया।