भीलवाड़ा न्यूजNews

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का भीलवाड़ा दौरा: विद्युत आपूर्ति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा, 21 जून 2025 — राजस्थान के ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने शनिवार को भीलवाड़ा जिले का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जिलास्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, उपभोक्ताओं की शिकायतें, राजस्व वसूली, ट्रांसफॉर्मर उपलब्धता और बिजली चोरी जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के निर्देश

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में ट्रिपिंग व फॉल्ट की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गर्मियों में बिजली की मांग में वृद्धि होती है, ऐसे में पूर्व तैयारी और कुशल प्रबंधन बेहद जरूरी है।

मंत्री नागर ने स्पष्ट किया,

“लापरवाही और देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपभोक्ता संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है।”

प्रमुख मुद्दों पर चर्चा और निर्देश

✅ उपभोक्ता शिकायतों का त्वरित समाधान

प्रभावी ग्राउंड रिस्पॉन्स सिस्टम विकसित करने के निर्देश

कॉल सेंटर और ऑनलाइन शिकायत तंत्र को मजबूत करने की बात

✅ ट्रांसफॉर्मर व ओवरलोडिंग समस्या का समाधान

जले हुए ट्रांसफॉर्मरों को 24 घंटे में बदलने का लक्ष्य

ओवरलोडिंग वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की योजना

✅ कृषि कनेक्शन और R.D.S.S योजना की समीक्षा

RDSS योजना की वित्तीय व भौतिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा

किसानों को समय पर कृषि कनेक्शन मुहैया कराने के निर्देश

✅ बजट घोषणाओं पर फॉलोअप और प्रगति

सभी विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश

लाइन की नियमित मरम्मत और मेंटेनेंस पर विशेष जोर

विद्युत चोरी रोकथाम पर कड़े निर्देश

ऊर्जा मंत्री ने बिजली चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि:

  • सतर्कता टीमें सक्रिय की जाएं
  • जनसहयोग से अभियान चलाकर चोरी पर लगाम लगाई जाए
  • राजस्व वसूली में पारदर्शिता और समयबद्धता अपनाई जाए

बीएमएस कार्यालय का उद्घाटन और जन संवाद

अपने दौरे के दौरान ऊर्जा मंत्री नागर ने बीएमएस कार्यालय का उद्घाटन किया और सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए आमजन की समस्याएं भी सुनीं। कई मामलों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया।

वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति

समीक्षा बैठक में राज्य के प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे:

  • सांसद दामोदर अग्रवाल
  • शहर विधायक अशोक कोठारी
  • मांडल विधायक उदयलाल भडाणा
  • जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा
  • सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया
  • भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा
  • प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल (RVPNL)
  • एवीवीएनएल एमडी केपी वर्मा, तकनीकी निदेशक एमसी बाल्दी
  • महापौर राकेश पाठक, विशिष्ट सहायक मंत्री कालूराम मीणा,
  • अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र संचेती सहित अन्य अधिकारी

ऊर्जा मंत्री का स्पष्ट संदेश: सेवा और जवाबदेही ही प्राथमिकता

मंत्री नागर ने कहा,

“विद्युत विभाग केवल आपूर्ति का नहीं, सेवा का विभाग है। आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही हमारी असली सफलता होगी।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पारदर्शी, उपभोक्ता केंद्रित और कुशल विभागीय तंत्र विकसित करें जिससे हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत सेवा मिल सके।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button