ऋषिबोधोत्सव पर आर्य वीर दल में गुंजे वेद मंत्र हवन मे आहुतियां देकर सच्चे शिव को रिझाया, मांगी खुशहाली

पाली-घेवरचन्द आर्य पाली। ऋषिबोधोत्सव महाशिवरात्रि पर आर्य समाज आर्य वीर दल एवं महिला आर्य समाज पाली की और से आर्य वीर दल महर्षि दयानन्द व्यायाम शाला लाखोटिया रोड पर धनराज आर्य, की अध्यक्षता कार्यक्रम आयोजित किया गया आर्य प्रधान मगाराम आर्य, आर्य वीर दल, अध्यक्ष दिलीप परिहार, महिला आर्य समाज प्रधाना अंकिता सिरवी के नैतृत्व में 11 कुण्डीय हवन करके कल्याणकारी ईश्वर से राष्ट्र और समाज की खुशहाली की मंगल कामना की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर हीगलदान चारण तथा साहित्यकार पवन पांडे सपत्नी उपस्थित हुए, आर्य समाज संरक्षक शिवराम प्रजापत, मंत्री विजयराज आर्य एवं आर्य वीर दल सचिव हनुमान आर्य के ब्रह्मात्व में स्वास्तिक वाचन शान्तिकरण मंत्रों के बाद ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना कर विधिवत यज्ञ करवाया गया।
दिलीप परिहार ने शिवरात्रि के महत्व पर उद्बोधन दिया उन्होंने कहां की लोग हर वर्ष शिवरात्रि मनाते हैं लेकिन परमात्मा किसी पुण्य आत्मा के हृदय में ही बोध प्रगट करता है। जो 14 वर्ष के बालक मूल शंकर के हृदय में जागरूक हुआ यही मूल शंकर सच्चे शिव को प्राप्त कर देश उद्धारक दयानन्द सरस्वती बना। हनुमान आर्य, व रिंकू पंवार ने शिवरात्रि और ईश्वर भक्ति का भजन सुनाया।
प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया की प्रत्येक यज्ञ वेदी पर चार जोड़े हवन में बैठे इस प्रकार 11 हवन वेदीयों पर कुल 44 यजमान बने जिसमें पार्षद प्रवीण आर्य, आर्य समाज प्रधान मगाराम आर्य, कोषाध्यक्ष चन्द्रा राम प्रजापत, विधी सलाहकार कुन्दन चौहान, शिक्षा विद् पुखराज शर्मा, पियूष आर्य, अरूण परिहार, उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाडा, कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रजापत, संचालन भरत कुमावत, राकेश सोनी, पुरण आर्य, कैलाश आर्य, कैलाश सेन, विष्णु बंजारा, राजेश मिश्रा, विरेन्द्र आर्य, गिरधारीलाल, जगदीश आर्य, लक्ष्मण बंजारा, सुरेश पटेल आदि ने सपत्नीक जबकि बाक्सीग कोच दिलीप गहलोत अपने बाक्सिग खिलाड़ियों के साथ यजमान बनकर यज्ञ में आहुतियां प्रदान की।
कार्यक्रम में महिला आर्य समाज से संरक्षक गंगादेवी आर्या, व सीमा परिहार , उप प्रधाना निर्मला मेवाडा, सचिव छवि आर्या, कोषाध्यक्ष हेमलता प्रजापत, पवन चौहान, प्रतिभा आर्य, युवा आर्य वीर योगेन्द्र देवड़ा, गजेन्द्र गुर्जर, रवि आर्य, प्रवीण आर्य, दिव्याश मेवाडा, सुनिल आदि का सहयोग रहा।