ऋषिबोधोत्सव महाशिवरात्रि पर आर्य समाज महामंदिर जोधपुर में आयोजित होगा विशाल यज्ञ सत्संग

जोधपुर। महाशिवरात्रि व महर्षि दयानन्द बोधोत्सव के अवसर पर आर्य समाज महामंदिर एवं आर्य समाज की युवा संस्था आर्य वीर दल क्रान्तिकारी रामप्रसाद प्रसाद बिस्मिल व्ययामशाला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 26 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक आर्य समाज महामंन्दिर, पावटा सी रोड़, पर यज्ञ ब्रह्मा : आचार्य विमल शास्त्री के निर्देशन में विशाल यज्ञ सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सच्चे शिव को जानें विषय पर विद्वानों द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा।
प्रदीप आर्य ने बताया कि इस विशाल महायज्ञ में यजमान बनने और सम्मिलित होने के लिये मोबाइल नम्बर 9983881001, 9460730433, 9414621704 पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम को लेकर हेम सिंह आर्य, सेवाराम आर्य, जगदीश प्रसाद आर्य, मनीष आर्य, नरेंद्र आर्य धीरज आर्य,किशन आर्य सहित आर्य समाज महामंदिर एवं आर्य वीर दल क्रान्तिकारी रामप्रसाद बिस्मिल व्ययामशाला के समस्त कार्यकर्ता तैयारीयों में जुटे हुए हैं।