Newspolitics

एक वर्ष में सभी क्षेत्रों में हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धियां – चूरू प्रभारी मंत्री गहलोत

एक साल में सभी क्षेत्रों में हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धियां— चूरू प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता में दी जिले में एक साल में हुए विकास कार्यों की जानकारी, कहा- मीडिया व शासन- प्रशासन की सहभागिता से आमजन को मिलें बेहतरीन सुविधाएं

  • जयपुर, 13 दिसंबर।
  • रिपोर्ट – अजय कुमार

चूरू जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत जिला परिषद सभागार में प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए और शासन- प्रशासन की गतिविधियों व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।


चूरू प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि शासन- प्रशासन और मीडिया आमजन तक जनकल्याणकारी योजनाओं और फैसलों को पहुंचाने के लिए एक टीम के रूप में काम करें। मीडिया की सहभागिता से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करें और आमजन की समस्याओं को शासन- प्रशासन तक पहुंचाते हुए उनका समुचित निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाकर उसकी शत—प्रतिशत क्रियान्विति के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष में सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के साथ चूरू जिले में संसाधनगत विकास व सुविधाओं के विस्तार के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। चूरू में कृषि महाविद्यालय खोला गया है तथा ओम कॉलोनी व रामनगर तिराहे तथा मोलीसर-रतनगढ़ रेल्वे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। इनके लिए निविदा सहित कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय गढ़ पीएचसी को सेटेलाइट हॉस्पिटल तथा तारानगर नगरपालिका को उच्च श्रेणी में क्रमोन्नत किया गया है। इसी के साथ चूरू में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है। इसी के साथ बजट घोषणाओं के माध्यम से विभिन्न सौगात दी गई हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन को बेहतरीन सुविधाएं व सेवाओं की उपलब्धता के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध व शत—प्रतिशत क्रियान्विति के लिए शासन प्रशासन द्वारा निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि बजट घोषणाएं इसी वर्ष धरातल पर उतरें व आमजन को सुविधाओं का बेहतरीन लाभ मिले। 

प्रेस वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों ने चूरू जिले से जुड़ी समस्याओं की ओर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकर्षित किया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने उन्हें समुचित निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य,  जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा सहित अधिकारी व मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:48