एक शाम बाबा रेल रुणिचा के नाम विशाल भजन संध्या व महाप्रसादि का आयोजन हुआ

रानी के रेल्वे स्टेशन प्रागन में आज 108 दीपक की महाआरती का आयोजन ट्रस्ट मंडल द्वारा किया गया उसके बाद भजन सम्राट दिलु राजा एण्ड पार्टी द्वारा गणपति के भजनों से आगाज किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ विशिष्ट अतिथि विजय सिंह शेखावत नवरतन मेहता भामाशाह दानदाताओ का ट्रस्ट मंडल द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया फिर प्रीति प्रिया दोनो बहिनों ने बाबा के भजन एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए फिर भजन सम्राट संजू बाबा एण्ड पार्टी ने शानदार शिव भजन बाबा के भजन का देर रात तक समा बांधा बीच बीच में अगले वर्ष की बोलिया भामाशाह द्वारा ली गई फिर सुबह आजीवन ध्वजा के लाभार्थी मोहनी देवी शंकरलाल अग्रवाल व भामाशाह चंदूलाल जैन द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई आज की महाप्रसादी के लाभार्थी तुलसीबाई गुणेश सुथार तुलसी टेंट गुजरात ट्रेनिग कंपनी के द्वारा आयोजन किया किया गया हजारों भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट मंडल का विशेष सहयोग रहा ट्रस्ट के जोधाराम कुमावत अशोक अरोड़ा विजयसिंह शेखावत राजेंद्र अग्रवाल बाबूलाल नानेचा रोशन धोका भुवनेश गहलोत मनीष मेहता सुमित जैन विक्रांत अग्रवाल जगदीश खंडेलवाल शैलेश अग्रवाल भंवर गोपाल दास वैष्णव वही महाप्रसादी में सभी ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया।