Short News
एक शाम मोरेश्वर महादेव खोखरा के नाम विशाल भंजन संध्या व मेला

सोजत निकटवर्ती खोखरा गांव के मोरेश्वर महादेव मंदिर पर एक शाम मोरेश्वर महादेव के नाम विशाल भंजन संध्या व मेला आयोजन को लेकर वार्तालाप की गई .
जिसमें भजन संध्या व मेला को भव्य बनाने के लिए मिटिंग की गई जिसमें ख्यातिनाम कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेंगी व मेले में झूले व अनेक प्रकार की दूकाने लगाई जायेंगी, अध्यक्ष भुन्डाराम सिरवी डोयली ने शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के रूप रेखा बनाकर कमेठी गठित की, राम लाल सिरवी झावरिया ,किशन सिंह जेतावत, भेरुसिंह गुर्जर , गोपाल सिंह खोखरा जिला सोशल मीडिया प्रभारी पाली राजस्थान, राजेन्द्र कुमार मेवाड़ा, भीखाराम देवासी, भगवान सिंह राजपूरोहीत , महावीर सिह, गंगा सिंह राठौड़, भवानी सिंह, राजू टेलर , सत्यनारायण सिंह, गौतम सेन, दलपत सिंह, लक्षमण सिरवी, गोविंद दवे , 36 कॉम ने आयोजन सफल बनाने का संकल्प लिया